ये हैं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर, लिस्ट में भारत की ये सिटी भी शामिल

Shashank Shekhar Mishra

Oct 5, 2024

पॉल्यूशन भारत ही नहीं पूरी दुनिया में एक गंभीर समस्या बन चुका है।

Credit: istock

साल 2024 के डाटा से पता चलता है कि प्रदूषण में कोई सुधार नहीं हुआ है।

Credit: istock

ये प्रदूषण मिट्टी, हवा और पानी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।

Credit: istock

आज हम आपको बताते है कि पॉल्यूशन के मामले में दुनिया का कौन सा शहर नंबर वन पर है।

Credit: istock

विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बांग्लादेश की राजधानी ढाका है, जो नंबर वन पर है।

Credit: istock

ढाका के अलावा, पाकिस्तान का लाहौर प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर आता है।

Credit: istock

भारत में मेघालय राज्य के बर्नीहाट को सबसे प्रदूषित शहर माना गया है।

Credit: istock

बर्नीहाट के अलावा, भारत में नई दिल्ली को भी प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया है।

Credit: istock

यह रैंकिंग दुनियाभर में पॉल्यूशन पर नजर रखनी वाली ऐजेंसियों की तरफ से जारी किया गया है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का अनोखा गांव, जहां लोगों आज भी नहीं पहनते कपड़ा, जानिए क्या है वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें