Aug 14, 2024

डूबने की कगार पर हैं दुनिया के ये शहर, जानें नाम

Anurag Gupta

जलवायु परिवर्तन

दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन की वजह से बेमौसम बारिश, बर्फबारी और भीषण गर्मी देखने को मिल रही है।

Credit: iStock

क्या पूरी तरह डूब सकते हैं शहर?

क्लाइमेट सेंट्रल नामक प्रोजेक्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के कई शहर 2050 और 2100 तक पूरी तरह से डूब सकते हैं।

Credit: iStock

पैरोल और फर्लो में अंतर?

कई शहरों पर मंडरा रहा खतरा

हालांकि, 8-9 सालों में दुनिया के कई शहरों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है।

Credit: iStock

एम्स्टर्डम (Amsterdam)

नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम और रॉटरडम जैसे शहर उत्तरी सागर के नजदीक स्थित हैं और समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इन शहरों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है।

Credit: iStock

बसरा (Basra)

इराक का एक प्रमुख बंदरगाह वाले शहर बसरा पर भी डूबने का खतरा बना हुआ है। यह शहर शत्त अल-अरब (Shatt al-Arab) नामक विशालकाय नदी के किनारे बसा हुआ है।

Credit: iStock

वेनिस (Venice)

इटली के खूबसूरत शहरों में से एक वेनिस का कुछ हिस्सा धीरे-धीरे डूब जाएगा। हालांकि, इतालवी वैज्ञानिकों के एक नए शोध के हवाले से अनुमान जताया है कि 2140 तक वेनिस का कुछ हिस्सा जलमग्न हो सकता है।

Credit: iStock

न्यू ओरलींस (New Orleans)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के न्यू ओरलींस शहर के कुछ इलाके जलस्तर बढ़ने की वजह से डूब सकते हैं, क्योंकि यह अभी पानी के लेवल पर मौजूद हैं।

Credit: iStock

हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City)

वैज्ञानिकों को आशंका है कि वियतनाम का हो ची मिन्ह सिटी साल 2030 तक पानी में डूब सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक ऐसा शहर, जो तीन देशों में फैला है! जान लें नाम