Nov 12, 2024

दुनिया के वो देश जिनके पास हैं सबसे ज्यादा जंगल; जानें भारत का हाल

Anurag Gupta

सबसे ज्यादा जंगल

दुनिया में सबसे ज्यादा जंगल रूस के पास है। बता दें कि रूस के पास 815 मिलियन हेक्टेयर्स के एरिया में जंगल फैला हुआ है।

Credit: iStock

किसने जारी की लिस्ट

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा जंगल वाले देशों की एक सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारत का नाम भी मौजूद है।

Credit: iStock

'टूटत हुए तारों' से मांग लें दुआ!

दूसरे नंबर पर कौन?

रूस के बाद 497 मिलियन हेक्टेयर जंगली जमीन के साथ ब्राजील को दूसरा स्थान मिला है।

Credit: iStock

कनाडा (Canada)

इस लिस्ट में 347 मिलियन हेक्टेयर के साथ कनाडा को तीसरा स्थान मिला है।

Credit: iStock

यूएसए (USA)

बकौल लिस्ट, 310 मिलियन हेक्टेयर के साथ यूएसए के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा जंगली क्षेत्र मौजूद है।

Credit: iStock

चीन (China)

टॉप-5 की लिस्ट में चीन का नाम भी शामिल है। बता दें कि चीन के पास 220 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र का जंगल मौजूद है।

Credit: iStock

भारत का क्या है हाल

इस लिस्ट के मुताबिक, भारत को दसवां स्थान मिला है। भारत के 72 मिलियन हेक्‍टेयर हिस्‍से में जंगल फैले हुए हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस पड़ोसी देश में खतरे में लाखों बच्चे, कई स्कूल करने पड़े बंद