Oct 18, 2023

दुनिया का सबसे अनोखा देश है कुवैत, अजब-गजब बातें आपको हैरान कर देंगी

Amit Mandal

मछली पकड़ने वाला गांव

कुवैत की स्थापना 1613 में एक मछली पकड़ने वाले गांव के रूप में हुई थी।

Credit: AP

कुवैत का अर्थ

कुवैत एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है, 'पानी के पास बना महल'।

Credit: AP

कुवैती राष्ट्रगान में शब्द नहीं

'ए-नशीद अल-वसानी' कुवैती राष्ट्रगान का शीर्षक है लेकिन इसमें कोई शब्द नहीं हैं।

Credit: AP

स्थायी सतही जल स्रोत नहीं

कुवैत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां झीलों या जलाशयों से कोई प्राकृतिक जल आपूर्ति नहीं होती है क्योंकि कुवैत में कोई स्थायी सतही जल स्रोत नहीं है।

Credit: AP

कोई रेल सेवा नहीं

कुवैत में कोई रेल सेवा नहीं है, लेकिन रेलवे नेटवर्क परियोजनाओं की योजना बनाई जा रही है।

Credit: AP/Twitter

दुनिया का 8 फीसदी तेल भंडार

22 फरवरी 1938 को कुवैत के बर्गन क्षेत्र में तेल की खोज की गई थी। कुवैत में दुनिया के तेल भंडार का कुल 8% तेल भंडार है।

Credit: AP

30% ही मूल निवासी

2018 की जनगणना के अनुसार, कुवैत की आबादी लगभग 46 लाख है, जिनमें से केवल 30% ही मूल निवासी हैं। बाकी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों से हैं जो काम की तलाश में यहां पहु्ंचे हैं।

Credit: AP

लड़की को सीधे तोहफा नहीं दे सकते

कुवैत में आप किसी लड़की को सीधे तोहफा नहीं दे सकता, कानून के मुताबिक उसके माता-पिता या उसका भाई तोहफा कबूल करता है।

Credit: AP

मैकडॉनल्ड्स के लिए दीवानगी

15 जून 1994 को जब मैकडॉनल्ड्स ने कुवैत में अपना पहला रेस्तरां खोला था तब उद्घाटन के दिन ग्राहकों की करीब 7 मील यानी करीब 11.15 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी।

Credit: AP

सबसे बड़ा मॉल

कुवैत का सबसे बड़ा मॉल है 'द एवेन्यूज ' (The Avenues) है जिसमें एक हजार से ज्यादा दुकानें हैं। ये मॉल इतना बड़ा है कि यहां 30% कुवैती लोग एक साथ खरीदारी कर सकते हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ​ये है सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा, नहीं होगा यकीन​