Oct 26, 2024

3 मिनट से ज्यादा गले मिलने पर लग सकता है जुर्माना; जानें कहां है ऐसा नियम

Anurag Gupta

अनोखा नियम

दरअसल, यह अनोखा नियम न्यूजीलैंड के ड्यूनेडियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लागू है।

Credit: Copilot-AI

एयरपोर्ट ने खींचा ध्यान

ड्यूनेडियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस अनोखे नियम के साथ दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Credit: Copilot-AI

ब्लैक होल ट्रिपल सिस्टम

क्या कहता है नियम

इस एयरपोर्ट पर यात्री एक-दूसरे से 3 मिनट से ज्यादा गले नहीं मिल सकते हैं और अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी जेब ढीली हो सकती है।

Credit: Copilot-AI

गले मिलकर कहते हैं अलविदा

एयरपोर्ट पर अक्सर अपनों को छोड़ने आए लोग लंबे समय तक एक-दूसरे से गले मिलते हैं और उन्हें अलविदा कहते हैं।

Credit: Copilot-AI

भीड़भाड़ वाला एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर अक्सर भीड़भाड़ होती है और यह एक सुरक्षात्मक दृष्टि से संवेदनशील जगह भी है। ऐसे में इस नियम के जरिए भीड़भाड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गई है।

Credit: Copilot-AI

नजर रखते हैं अधिकारी

एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी यात्रियों पर नजर रखते हैं।

Credit: Copilot-AI

कब लाया गया ये नियम

कोरोना वायरस महामारी के बाद इस नियम को लाया गया ताकि सामाजिक दूरी को भी मेंटेन किया जा सके।

Credit: Copilot-AI

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, एक साथ समा जाएंगे 30 कुतुबमीनार