Nov 28, 2023

दुनिया में कॉफी पीने वाले टॉप-10 देश, वर्ल्ड का सबसे खुशहाल मुल्क नंबर 1 पर

Amit Mandal

सबसे ज्यादा कॉफी पीने वाले देश

हम आपको बता रहे हैं दुनिया के ऐसे देशों के बारे में जहां सबसे अधिक कॉफी पी जाती है। नंबर 1 पर वो देश है जिसे सबसे खुशहाल देश कहा जाता है।

Credit: Freepik

फिनलैंड नंबर 1

World of Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड के लोग दुनिया में सबसे अधिक कॉफी पीते हैं। यहां एक व्यक्ति हर साल 9.6 किलो कॉफी पी जाता है।

Credit: Freepik

हाल ही में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश भी घोषित किया गया था।

Credit: Freepik

आज की ताजा खबरें

दूसरे नंबर पर नॉर्वे है, जहां हर व्यक्ति सालाना 7.2 किलो तक कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

दूसरे नंबर पर नॉर्वे है, जहां हर व्यक्ति सालाना 7.2 किलो तक कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

तीसरे नंबर नीदरलैंड है, जहां प्रति व्यक्ति कॉफी की खपत 6.7 किलो तक है।

Credit: Freepik

चौथे नंबर पर स्वीडन है जहां हर व्यक्ति सालाना 6.6 किलो कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

​पांचवें नंबर पर सालाना 6.1 किलो प्रति व्यक्ति खपत के साथ स्लोवेनीया है।

Credit: Freepik

​छठे नंबर पर ऑस्ट्रिया है जहां हर व्यक्ति सालाना 5.5 किलो कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

​सातवें नंबर पर सर्बिया है जहां सालाना प्रति व्यक्ति कॉफी खपत 5.4 किलो है।

Credit: Freepik

​आठवें नंबर पर डेनमार्क है जहां हर व्यक्ति सालाना 5.3 किलो कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

नौवें नंबर पर जर्मनी है जहां हर व्यक्ति सालाना 5.2 किलो कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

10वें नंबर पर बेल्जिमय है जहां हर व्यक्ति सालाना 4.9 किलो कॉफी पीता है।

Credit: Freepik

​भारत में प्रति व्यक्ति खपत मात्र 100 ग्राम

अगर भारत में प्रति व्यक्ति कॉफी के सेवन की बात करें, तो यहां पर प्रति व्यक्ति खपत मात्र 100 ग्राम है जो अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि, भारत में चाय पीने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में नहीं चलती रेलगाड़ी, लिस्ट में भारत का पड़ोसी भी शामिल