​यह तो कमाल है! Beer से चलेगी जैकेट, अंदर रहेगा 'बवाल सिस्टम'

अभिषेक गुप्ता

Sep 24, 2023

चिलचिलाती गर्मी, लू और उमस से निजात दिलाने नई तकनीक आई है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह टेक्नीक असरदार भी है और देखने में भी बड़ी कमाल की लगती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नाम है- समर पफर जैकेट। यह कूलिंग वाली जैकेट बीयर के जरिए चलेगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जैकेट के अंदर प्लास्टिक ट्यूब (पतले पाइप) का व्यवस्थित नेटवर्क सेट है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह आपके शरीर को बाहर के तापमान से पांच डिग्री तक ठंडा रख सकती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस जैकेट में चिल्ड बीयर की मदद से ठंडा किया हुआ पानी भरा जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह है कि इस कूल-फंकी जैकेट के अंदर तापमान कम रहता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नारंगी रंग की इस जैकेट को टाइगर बीयर एंड इज्जी डीयू ने मिलकर बनाया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पेरिस फैशन वीक 2023 में इसे एक से तीन अक्टूबर के बीच लोग ट्राई कर सकेंगे। ​

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत से ये चीजें लेता है कनाडा, व्यापार रोका तो निकल जाएगा दम

ऐसी और स्टोरीज देखें