आ गई सुपर डिवाइस! चंद मिनट्स में ड्रग्स डिटेक्ट कर लेगी यह डिवाइस

अभिषेक गुप्ता

Sep 21, 2023

छिपाए गए ड्रग्स के बारे अब चंद मिनट्स में पता चल सकेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह काम एक उपकरण के जरिए होगा, जो कि रेडी कर ली गई है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसा दावा है कि पांच मिनट के भीतर यह ड्रग्स को पकड़ लेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ब्रिटेन की बाथ यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने इसे तैयार किया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह कपड़ों और कागज में छिपाए गए ड्रग्स का पता लगाएगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

डिवाइस से गांजे और सिंथेटिक ड्रग्स को "ट्रैक" किया जा सकेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

माना जा रहा है कि यह ड्रग्स को रोकने में मददगार हो सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चूंकि, अभी भी ड्रग्स छिपाकर पहुंचाई जाती है। ऐसे में यह अहम है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ब्रिटेन की जेलों में ड्रग्स कागज या कपड़े में छिपाकर पहुंचाई जाती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विकसित देश होने के बावजूद कनाडा का 80% हिस्सा खाली क्यों है?

ऐसी और स्टोरीज देखें