Dec 16, 2024
वो 10 देश, जहां सन् 2100 तक हो जाएगी इतनी जनसंख्या कि गिनने वाले भूल जाएंगे गिनती!
Shishupal Kumarकुछ देशों की जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि 2100 तक वहां लोगों की बाढ़ आ जाएगी
इसमें अपना भारत और उसका पड़ोसी चीन और पाकिस्तान भी शामिल है
2100 तक, भारत 1,533 मिलियन की अनुमानित जनसंख्या के साथ सबसे अधिक आबादी वाला देश बना रहेगा
जबकि चीन की जनसंख्या 771 मिलियन होगी, नाइजीरिया की अनुमानित जनसंख्या लगभग 546 मिलियन होगी
वहीं 2100 में पाकिस्तान की आबादी 48.7 करोड़ होगी, और इसके बाद नंबर कांगो का आएगा
कांगो में 2100 तक जनसंख्या 431 मिलियन के पार हो जाएगी, इसमें अमेरिका का नंबर आएगा
2100 में अमेरिका की जनसंख्या 394 मिलियन तो, इंडोनेशिया की जनसंख्या 297 मिलियन हो जाएगी
इससे पहले इथोपिया का नंबर आएगा, जिसकी जनसंख्या 2100 में 323 मिलियन हो जाएगी
244 मिलियन के साथ नौवें पर तंजानिया तो दसवें पर मिस्त्र, जिसकी जनसंख्या 225 मिलियन होगी
Thanks For Reading!
Next: दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, 24 एफिल टावर के बराबर थी इस ट्रेन की लंबाई
Find out More