Jan 6, 2024
आज दुनिया हवाई यात्रा की ओर तेजी से आकर्षित हो रही है, ऐसे में इसकी सेवा लगातार बेहतर हो रही है
Credit: pixabay
दुनिया के 5 सबसे अच्छे और समय के पाबंद एयरपोर्ट की एक लिस्ट आई है, जिसमें भारत का दबदबा दिख रहा है
Credit: pixabay
इस सूची में पहले स्थान पर अमेरिका का मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है
Credit: MSP-Airport
मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की समय पर प्रस्थान दर 2,89,817 उड़ानों के साथ 84.44 प्रतिशत रही है
Credit: MSP-Airport
राजीव गांधी हवाई अड्डे ने 84.42 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और कुल 1,68,426 उड़ानों के साथ वैश्विक समय-पालन रैकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है
Credit: RGIA-Hyderabad
राजीव गांधी हवाई अड्डे ने 84.42 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और कुल 1,68,426 उड़ानों के साथ वैश्विक समय-पालन रैकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है
Credit: RGIA-Hyderabad
इसके बाद तीसरे स्थान पर बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,37,461 उड़ानों के साथ 84.08 प्रतिशत रही
Credit: BLRairport
कोलंबिया का एल डोरैडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 84.01 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और 2,92,486 उड़ानों के साथ चौथे स्थान पर रहा
Credit: ELDORADOBOG
.पांचवें स्थान पर अमेरिका का ही साल्ट लेक सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,26,705 उड़ानों के साथ 83.99 प्रतिशत है
Credit: SaltLakeCityInternationalAirport
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स