दुनिया के 5 समय के पाबंद सबसे अच्छे हवाई अड्डे, भारत के भी 2 एयरपोर्ट शामिल

शिशुपाल कुमार

Jan 6, 2024

हवाई सेवा लगातार बेहतर

आज दुनिया हवाई यात्रा की ओर तेजी से आकर्षित हो रही है, ऐसे में इसकी सेवा लगातार बेहतर हो रही है

Credit: pixabay

भारत का दबदबा

दुनिया के 5 सबसे अच्छे और समय के पाबंद एयरपोर्ट की एक लिस्ट आई है, जिसमें भारत का दबदबा दिख रहा है

Credit: pixabay

सबसे समय का पाबंद एयरपोर्ट

इस सूची में पहले स्थान पर अमेरिका का मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है

Credit: MSP-Airport

मिनियापोलिस-सेंट पॉल एयरपोर्ट

मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की समय पर प्रस्थान दर 2,89,817 उड़ानों के साथ 84.44 प्रतिशत रही है

Credit: MSP-Airport

दूसरे स्थान पर भारत का

राजीव गांधी हवाई अड्डे ने 84.42 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और कुल 1,68,426 उड़ानों के साथ वैश्विक समय-पालन रैकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है

Credit: RGIA-Hyderabad

राजीव गांधी हवाई अड्डा

राजीव गांधी हवाई अड्डे ने 84.42 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और कुल 1,68,426 उड़ानों के साथ वैश्विक समय-पालन रैकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है

Credit: RGIA-Hyderabad

तीसरे स्थान पर भी भारत

इसके बाद तीसरे स्थान पर बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,37,461 उड़ानों के साथ 84.08 प्रतिशत रही

Credit: BLRairport

एल डोरैडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

कोलंबिया का एल डोरैडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 84.01 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और 2,92,486 उड़ानों के साथ चौथे स्थान पर रहा

Credit: ELDORADOBOG

साल्ट लेक सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

.पांचवें स्थान पर अमेरिका का ही साल्ट लेक सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,26,705 उड़ानों के साथ 83.99 प्रतिशत है

Credit: SaltLakeCityInternationalAirport

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की 8 सबसे ठंडी नदियां, सर्दियों में दिखता है विहंगम नजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें