Aug 8, 2024

ये हैं दुनिया की सबसे दमदार खुफिया एजेंसी

Anurag Gupta

सीआईए (CIA)

अमेरिका की CIA को दुनिया की सबसे दमदार खुफिया एजेंसी माना जाता है। सीआईए ने दुनियाभर में खुफिया मिशनों को अंजाम दिया है। सीआईए का मुख्य उद्देश्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

Credit: Twitter

रॉ (Raw)

भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को दुनिया की शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों में से एक माना जाता है। रॉ की स्थापना 1968 में 'आरएन काव' ने की थी। रॉ ने भी कई खुफिया मिशनों को अंजाम दिया है।

Credit: Twitter

सो गया टेलीस्कोप

मोसाद (Mossad)

मोसाद कभी भी इजरायल के दुश्मनों को माफ नहीं करता है। मोसाद दुनिया की एकलौती ऐसी खुफिया एजेंसी है, जो असंभव माने जाने वाले मिशनों को सकुशल अंजाम देती है। मोसाद की स्थापना 13 दिसंबर, 1949 में हुई थी।

Credit: Twitter

एमआई-6 (MI-6)

ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी का नाम एमआई-6 है और यह दुनिया की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसियों में से एक है।

Credit: Twitter

आईएसआई (ISI)

पाकिस्तान की आईएसआई अपने नापाक कामों के लिए जानी जाती है। इसकी स्थापना एक ब्रिटिश अधिकारी ने साल 1948 में की थी।

Credit: Twitter

एमएसएस (MSS)

चीन के पास भी खुद की खुफिया एजेंसी है, जिसका नाम मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी यानी एमएसएस है। इसकी स्थापना साल 1983 में हुई थी।

Credit: iStock

विदेशी खुफिया सर्विस (FIS)

विदेशी खुफिया सर्विस रूस की खुफिया एजेंसी है। इसकी स्थापना केजीबी की जगह पर हुई थी। सोवियत संघ के विघटन के बाद से यह रूस के बाहर ऑपरेट करती है।

Credit: iStock

एएसआईएस (ASIS)

ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी एएसआईएस की स्थापना साल 1952 में हुई थी। इसका पूरा नाम ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेंस सर्विस है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या चंदा मामा के चलते 25 घंटे का हो जाएगा दिन?