Apr 05, 2025
नौ छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बने तुवालु द्वीप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Credit: iStock
तुवालु द्वीप के लगभग 11,000 लोगों पर विस्थापित होने का खतरा मंडरा रहा है।
Credit: iStock
तुवालु द्वीप की समुद्र तल से ऊंचाई महज 2 मीटर है और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से पिछले तीन सालों में समुद्र का स्तर 6 इंच बढ़ गया है।
Credit: iStock
शोधकर्ताओं का अनुमान है कि तुवालु द्वीप के बच्चे जब तक वयस्क होंगे तब तक द्वीप का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो सकता है।
Credit: iStock
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अनुमान है कि तुवालु के मुख्य फुनाफुटी द्वीप का आधा हिस्सा 2050 तक डूब जाएगा, जहां पर 60 फीसद आबादी रहती है।
Credit: iStock
न्यूज एजेंसी रायटर के साथ बातचीत में स्थानीय नागरिक लाफाई ने बताया था कि वह फैमिली प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन द्वीप डूबने के डर की वजह से भविष्य की चिंता सता रही है, क्योंकि जबतक बच्चे बड़े होंगे, हमे विस्थापित होना पड़ेगा।
Credit: iStock
तुवालु द्वीप का पुराना नाम एलिस आइलैंड है और द्वीप का क्षेत्रफल 26 वर्ग किमी है, जो हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्थित है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स