​ दुनिया का सबसे रहस्यमयी गांव, जहां पैदा होते हैं सिर्फ जुड़वां बच्चे

Shashank Shekhar Mishra

Sep 5, 2024

​दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब जगहें मौजूद हैं।

Credit: Istock

​लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि एक ऐसा भी गांव है जहां सिर्फ जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं।

Credit: Istock

​शायद आपको विश्वास ना हो, लेकिन ऐसी जगह कहीं और नहीं, बल्कि भारत में ही मौजूद है।

Credit: Istock

​केरल के मलप्पुरम में स्थित कोडिन्ही गांव में पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वां होते है।

Credit: Istock

​कोडिन्ही गांव

पूरी दुनिया में 1000 बच्चों पर 4 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन इस रहस्यमयी गांव में 1000 बच्चों पर 45 बच्चे जुड़वां पैदा होते हैं।

Credit: Istock

भारत

औसत के हिसाब से यह पूरी दुनिया में दूसरा तथा एशिया में पहला गांव है, जहां इतने लोग जुड़वां पैदा होते है।​

Credit: Istock

​​250 से ज्यादा जुड़वां लोग​

​​भारत के केरल प्रांत में स्थित इस मुस्लिम बहुल गांव की कुल आबादी 2000 है। इनमें से 250 से ज्यादा जुड़वां लोग हैं।​

Credit: Istock

​​नाइजीरिया ​

​​हालांकि, इस मामले में विश्व में पहले नंबर नाइजीरिया का इग्बो-ओरा है, जहां पर 1000 में से 145 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क जहां कार दौड़ती नहीं झूलती हैं, हर कोई नहीं चला पाएगा गाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें