Jan 3, 2025

ये है यूक्रेन फौज की सबसे खतरनाक यूनिट, मोर्चे पर रूस के छुड़ा दिए छक्के

Alok Rao

थर्ड असाल्ट ब्रिगेड

यूक्रेन की सेना यानी ग्राउंड फोर्स में युद्ध के लिए अलग-अलग यूनिटें हैं। इन्हीं में से एक है थर्ड असाल्ट ब्रिगेड।

Credit: Defense-of-Ukraine

ओजोव एसएसओ का विलय

इस ब्रिगेड को साल 2022 में स्पेशल ऑपरेशंस फोर्स जिसे ओजोव एसएसओ कहा जाता है, उसका विलय कर बनाया गया।

Credit: Defense-of-Ukraine

ओजोव के पूर्व अधिकारियों का योगदान

थर्ड असाल्ट ब्रिगेड को तैयार करने में ओजोव बटालियन के पूर्व अधिकारियों का योगदान काफी बड़ा है।

Credit: Defense-of-Ukraine

काफी पेशेवर, ताकतवर यूनिट

रूसी हमले के बाद बनी यह ब्रिगेड यूक्रेन की सेना की सबसे जुझारू, काबिल और ताकतवर यूनिट है।

Credit: Defense-of-Ukraine

हर मोर्चे पर लड़ने में है माहिर

इस ब्रिगेड के अधिकारी और सैनिक रक्षात्मक एवं आक्रामक दोनों तरह के मोर्चे का सामना करने में दक्ष हैं।

Credit: Defense-of-Ukraine

रूसी सेना को नुकसान पहुंचाया

इस ब्रिगेड के बहादुर सैनिकों ने खेरसान और बाखमूत की लड़ाई में रूसी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया।

Credit: Defense-of-Ukraine

एंड्रिवका को कब्जे से मुक्त कराया

रूस से महीनों की लड़ाई के बाद इस ब्रिगेड ने एंड्रिवका को कब्जे से मुक्त कराया।

Credit: Defense-of-Ukraine

रूसी सैनिक मारने का दावा

फरवरी 2024 में इस ब्रिगेड ने 1,500 रूसी सैनिकों के मारने और 3,500 सैनिकों को घायल करने का दावा किया।

Credit: Defense-of-Ukraine

सैनिक बंदी बनाने का भी दावा

यही नहीं, ब्रिगेड ने खारकीव ओबलास्ट में करीब 600 रूसी सैनिकों को कैदी बनाने का भी दावा किया।

Credit: Defense-of-Ukraine

Thanks For Reading!

Next: जापान का राष्ट्रगान किसने लिखा, किसी को पता नहीं