Jan 8, 2025

F16 लड़ाकू विमान के पायलट ने रचा इतिहास, मुंह तकता रह गया रूस

Anurag Gupta

यूक्रेनी पायलट के कारनामे को देख रूस घबराया हुआ है।

Credit: iStock

पायलट ने रचा इतिहास

यूक्रेनी वायुसेना के पायलट ने दुनिया में पहली बार एक बार में रूस की 6 क्रूज मिसाइलों का काम तमाम कर दिया।

Credit: iStock

स्पेस में दिखा नेबुला का संसार

असाधारण वीरता

यूक्रेन ने सुरक्षा कारणों से पायलट का नाम तो उजागर नहीं किया, लेकिन पायलट ने असाधारण वीरता का प्रमाण देते हुए क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है।

Credit: iStock

कैसे तबाह की क्रूज मिसाइलें

यूक्रेनी पायलट ने F-16 लड़ाकू विमान की कैनन से दो क्रूज मिसाइल को मार गिराया और अन्य चार मिसाइलों को सीधे मिसाइल से तबाह कर दिया।

Credit: iStock

कब थमेगा युद्ध?

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है और कब यह युद्ध थमेगा इसके बारे में कोई नहीं जानता है।

Credit: iStock

एक साथ गिराई दो मिसाइलें

बकौल पायलट, एक बार तो दो मिसाइलें एक-दूसरे के पास से गुजर रही थीं तभी उन्होंने दोनों को तबाह कर दिया।

Credit: iStock

रूस का भीषण हमला

यूक्रेन पायलट ने जिस दिन क्रूज मिसाइलें तबाह कीं उस दिन रूस ने 200 ड्रोन, किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल और 94 क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला किया था।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े युद्धपोत वाले देश