Oct 12, 2023
हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान में किसी तरह का कोई अड़चन न आए इसके लिए अमेरिका ने अपने दो बड़े एयरक्राफ्ट को भूमध्य सागर में तैनात किया है।
Credit: AP
यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड पहले ही भूमध्य सागर में पहरेदारी कर रहा है जबकि दूसरा एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस आइजनआवर भूमध्य सागर के लिए रवाना हो गया है।
Credit: AP
अमेरिकी की ओर से जंगी जहाजों का बेड़ा भेजना इस बात का संकेत है कि यदि कोई अन्य देश या कोई और आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में आगे आता है तो उसे वह निशाना बनाएगा।
Credit: AP
यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिकी नौसेना का सबसे आधुनिक एवं नया एयरक्रॉफ्ट करियर है। इसकी ताकत एवं आकार के आगे दुनिया के अन्य एयरक्राफ्ट करियर बौने हैं।
Credit: AP
यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे लंबा एयरक्राफ्ट करियर है। इसकी लंबाई 337 मीटर, चौड़ाई 78 मीटर और ऊंचाई 76 मीटर है।
Credit: AP
यह कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर है। परमाणु ईंधन से चलने वाले इस एयरक्राफ्ट करियर पर चार से ज्यादा कुतुब मीनार फिट हो सकते हैं।
Credit: AP
यह अपने ऊपर 100,000 टन का वजन लेकर चल सकता है। हावड़ा ब्रिज बनाने में जितने स्टील का इस्तेमाल हुआ है उससे करीब चार गुना वजन यह एयरक्राफ्ट लेकर चल सकता है।
Credit: AP
इस एयरक्राफ्ट करियर पर एफ-35, एफ/ए-18 सुपर हर्नोट, ई-2डी एडवांस हॉकआइ, ईए-18जी ग्रोवलर एयरक्राफ्ट, एमएच-60 आर/एस हेलिकॉप्टर और यूएवी तैनात हैं।
Credit: AP
एयरक्राफ्ट करियर की सुरक्षा में एक या दो पनडुब्बी भी उसके साथ चलती है।
Credit: AP
अपने भारी-भरकम वजन के बावजूद यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड काफी फुर्तीला है। यह 30 नॉट्स (56 किलोमीटर प्रतिघंटे) से ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकता है।
Credit: AP
Thanks For Reading!