डॉलर या रुपया नहीं, तो इजरायल में क्या चलता है? दम है तो जवाब बताइये

Ayush Sinha

Oct 13, 2024

क्या आप जानते हैं कि इजरायल की करेंसी को क्या कहते हैं, इसकी कीमत क्या है।

Credit: Freepik

अमेरिकी डॉलर (USD) से इजरायली शेकेल (ILS) विनिमय दर सामने आई है।

Credit: Freepik

क्या आपको इस बात का जरा भी अंदाजा है कि रुपया बड़ा है या इजरायली करेंसी?

Credit: Freepik

अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय रुपया से इजरायली करेंसी कितना आगे है।

Credit: Freepik

इजरायल की करेंसी को इजरायली शेकेल (ILS) कहकर पुकारा जाता है।

Credit: Freepik

इस वक्त यानी 2024 में 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर 3.77 इजरायली शेकेल है।

Credit: Freepik

साल 2010 में 1 डॉलर 3.73 ILS के बराबर था, जबकि 2011 में 3.57 ILS के बराबर।

Credit: Freepik

साल 2012 में 1 डॉलर 3.85 ILS के बराबर, जबकि 2013 में 3.60 शेकेल के बराबर था।

Credit: Freepik

2014 से 2018 तक डॉलर और ILS

यदि एक डॉलर से इजरायली शेकेल की तुलना की जाए तो, साल 2014 में 3.57, 2015 में 3.88, 2016 में 3.83, 2017 में 3.59 और 2018 में 3.59 ILS के बराबर था।

Credit: Freepik

2019 से 2023 तक डॉलर और ILS

यदि एक डॉलर से इजरायली शेकेल की तुलना की जाए तो, वर्ष 2019 में 3.56, साल 2020 में 3.44, साल 2021 में 3.23, वर्ष 2022 में 3.35 और साल 2023 में 3.68 ILS के बराबर था।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बना हिमालय? क्या नीचे छिपा है समुद्र

ऐसी और स्टोरीज देखें