ये है दुनिया का सबसे नशेड़ी देश, जहां 100 में से 53 टीनएजर पीते हैं शराब

Ayush Sinha

Sep 21, 2024

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशेड़ी है।

Credit: Freepik

इस देश को दुनिया में सुपरपावर के नाम से भी जानते हैं, जी हां इस देश का नाम अमेरिका है।

Credit: Freepik

आंकड़े ये कहते हैं कि पिछले 45 सालों में यहां औसतन नशेड़ियों की संख्या कम हुई है।

Credit: Freepik

मॉनिटरिंग द फ्यूचर की रिपोर्ट में बताया गया है कि US में 100 में से 53 टीनएजर शराबी हैं।

Credit: Freepik

अमेरिका के किशोरों द्वारा धूम्रपान, शराब और मारिजुआना का उपयोग सामने आया है।

Credit: Freepik

इस रिपोर्ट में वर्ष 1976 और 2022 के नशे से जुड़े आंकड़ों को पेश किया गया है।

Credit: Freepik

साल 1976 में US के 92% किशोर शराब, 76% धूम्रपान और 64% मारिजुआना का सेवन करते थे।

Credit: Freepik

वर्ष 2022 में अमेरिका के 53% टीनएजर शराब, 38% मारिजुआना और 17% स्मोकिंग करते हैं।

Credit: Freepik

इन आंकड़ों से समझा जाए तो अमेरिका के 100 में से 53 टीनएजर शराब पीते हैं।

Credit: Freepik

2024 तक इन आंकड़ों में थोड़ा बदलाव जरूर हुआ होगा, लेकिन अमेरिका के युवा नशे के आदी हैं।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल; चीन को कर सकती है तबाह

ऐसी और स्टोरीज देखें