जय हो! विदेश में गूंजा हिंदू धर्म का डंका, US का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित मंदिर रेडी

अभिषेक गुप्ता

Sep 25, 2023

अमेरिका में सबसे बड़ा हस्तनिर्मित हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।

Credit: ANI

आठ अक्टूबर, 2023 को इस भव्य टेंपल का उद्घाटन किया जाएगा।

Credit: ANI

न्यू जर्सी में इंडिया के बाहर यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है।

Credit: ANI

मंदिर का नाम- बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर रखा गया है।

Credit: ANI

यह धर्म स्थल भगवान स्वामी नारायण (19वीं सदी के हिंदू आध्यात्मिक नेता) को समर्पित है।

Credit: ANI

यूएस के 12,500 से अधिक स्वयं सेवकों ने इसे 12 साल में तैयार किया है।

Credit: ANI

ह‍िंदू मंद‍िर के निर्माण में दो मिलियन क्यूबिक फुट पत्थर का यूज हुआ है।

Credit: ANI

183 एकड़ में फैले मंदिर का आकार 255 फुट x 345 फुट x 191 फुट है।

Credit: ANI

यह भव्य और विशाल मंदिर प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार डिजाइन हुआ है।

Credit: ANI

मंदिर में 10,000 मूर्तियां, वाद्ययंत्र और नृत्य रूपों की नक्काशी सहित डिजाइन है।

Credit: ANI

यह मंदिर संभवतः कंबोडिया में अंकोरवाट के बाद दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है।

Credit: ANI

यह सुंदर मंदिर 18 अक्टूबर से आगंतुकों के दर्शन के लिए खुल जाएगा।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रूपर्ट मर्डोग के बाद कौन संभालेगा मीडिया मुगल का साम्राज्य? ये हैं दावेदार

ऐसी और स्टोरीज देखें