Nov 5, 2024
विश्व में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम पदार्थ का आयात होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 66.17 फीसद पेट्रोलियम पदार्थ का आयात किया जाता है।
Credit: iStock
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने विश्व में सबसे ज्यादा आयात होने वाली वस्तुओं की एक सूची जारी की है।
Credit: iStock
बकौल लिस्ट, पेट्रोलियिम पदार्थ के बाद सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक सर्किट्स का आयात होता है। हालांकि, इसकी मात्रा पेट्रोलियम पदार्थ से काफी कम है। बता दें कि 3.53 फीसद इलेक्ट्रिक सर्किट्स का आयात होता है।
Credit: iStock
3.03 फीसद से साथ सबसे ज्यादा आयात होने वाली वस्तुओं में दवाइयां तीसरे पायदान पर हैं।
Credit: iStock
इस लिस्ट में सोना भी शामिल है। 2.53 फीसद के साथ सोने को चौथा स्थान मिला है।
Credit: iStock
2.53 फीसद चावल का आयात भी होता है और लिस्ट में चावल पांचवे स्थान पर है।
Credit: iStock
2.53 फीसद के साथ लिस्ट में व्हीकल इंजन छठे नंबर पर है। एयरक्राफ्ट को सातवां, मुर्गीपालन को आठवां, यात्री और कार्गो शिप नौवें और ट्रांसमिटर दसवें स्थान पर मौजूद है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More