Apr 19, 2024
'green islam' सुनने में अलग सा ही लगता है सवाल ये है कि आखिर ये है क्या और कहां से आया
Credit: istock-social-media
दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया क्लाइमेट चेंज से परेशान है, इसलिए 'green islam movement' शुरू हुआ
Credit: istock-social-media
इंडोनेशिया दुनिया में कोयले और पॉम आयल का सबसे बड़ा निर्यातक जिसका वैश्विक जलवायु संकट पर असर पड़ता है
Credit: istock-social-media
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में इस्किलाल मस्जिद है, जिसके ग्रैंड इमाम नसरुद्दीन उमर (nasaruddin umar) हैं, वो इसे लेकर चर्चाओं में हैं
Credit: istock-social-media
बताते हैं कि इनको सुनने वालों की भारी तादाद में हैं वो इस्लाम की अच्छी बातों के साथ ही पर्यावरण को लेकर भी जागरूक करते हैं
Credit: istock-social-media
इमाम नसरुद्दीन का कहना है कि जिस तरह रोजाना मुसलमान नमाज पढ़ते हैं, उसी तरह पेड़ लगाने की आदत भी डालें तो बेहतर होगा
Credit: istock-social-media
इस्किलाल मस्जिद के पास ही एक नदी है, जहां काफी कूड़ा फैला था उन्होंने उसकी सफाई का फरमान जारी किया जिससे उसकी सूरत ही बदल गई
Credit: istock-social-media
इस्किलाल मस्जिद को सोलर पैनल, वाटर रिसाइक्लिंग सिस्टिम से लैस किया फिर इसे वर्ल्ड बैंक से दुनिया की पहली इबादत वाली ग्रीन बिल्डिंग का खिताब मिला
Credit: istock-social-media
दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला इंडोनेशिया पर्यावरण चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसे में 'ग्रीन इस्लाम मूवमेंट' को बड़ा कदम माना जा रहा है
Credit: istock-social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स