Jan 11, 2025

अमेरिका और कनाडा के बीच की दूरी कितनी है?

Shishupal Kumar

अमेरिका, कनाडा को अपना 51वां राज्य बनने के लिए कह रहा है

Credit: canva

लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका और कनाडा के बीच कितनी दूरी है

Credit: canva

दरअसल कनाडा और अमेरिका की सीमा एक दूसरे से लगी है

Credit: canva

मतलब एक कदम इधर तो अमेरिका एक कदम उधर तो कनाडा

Credit: canva

अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा की लम्बाई लगभग 8,900 किमी. है

Credit: canva

जिसमे ग्रेट लेक्स, अटलांटिक और प्रशांत महासागरों के तट पर स्थित सीमा क्षेत्र भी शामिल हैं

Credit: canva

इसमें उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित अलास्का (अमेरिका) के साथ लगी लगभग 2,475 किमी भी शामिल है

Credit: canva

यह विश्व की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा होने के साथ-साथ सबसे लम्बी गार्ड रहित सीमा भी है

Credit: canva

इस सीमा पर सामान्य संचालन के अतिरिक्त कोई विशेष सुरक्षा तंत्र मौजूद नहीं है

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: परमाणु पनडुब्बियों वाले 5 बड़े देश, लिस्ट में एशिया का एक ही मुल्क