Jan 11, 2025
अमेरिका और कनाडा के बीच की दूरी कितनी है?
Shishupal Kumarअमेरिका, कनाडा को अपना 51वां राज्य बनने के लिए कह रहा है
लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका और कनाडा के बीच कितनी दूरी है
दरअसल कनाडा और अमेरिका की सीमा एक दूसरे से लगी है
मतलब एक कदम इधर तो अमेरिका एक कदम उधर तो कनाडा
अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा की लम्बाई लगभग 8,900 किमी. है
जिसमे ग्रेट लेक्स, अटलांटिक और प्रशांत महासागरों के तट पर स्थित सीमा क्षेत्र भी शामिल हैं
इसमें उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित अलास्का (अमेरिका) के साथ लगी लगभग 2,475 किमी भी शामिल है
यह विश्व की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा होने के साथ-साथ सबसे लम्बी गार्ड रहित सीमा भी है
इस सीमा पर सामान्य संचालन के अतिरिक्त कोई विशेष सुरक्षा तंत्र मौजूद नहीं है
Thanks For Reading!
Next: परमाणु पनडुब्बियों वाले 5 बड़े देश, लिस्ट में एशिया का एक ही मुल्क
Find out More