खून की तरह लाल दिखने वाली इस नदी का क्या है रहस्य?

Amit Mandal

Sep 23, 2024

​खून की तरह लाल पानी​

क्या आपको पता है कि दुनिया में एक नदी ऐसी भी है, जिसके पानी का रंग खून की तरह लाल है।

Credit: Facebook

पेरू के कस्को में स्थित

लाल पानी वाली यह नदी दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के कस्को में है। स्थानीय लोग इसे पुकामयु कहते हैं।

Credit: Facebook

खौफनाक और खूबसूरत

देखने में इस नदी का पानी खून की तरह लाल लगता है और यह काफी खौफनाक और खूबसूरत दिखती है।

Credit: Facebook

प्रवाह बेहद धीमा

हालांकि, इसका प्रवाह बेहद धीमा है। पुकामयु नदी काफी पतली है और इससे बहने वाली पानी की मात्रा भी कम होता है।

Credit: Facebook

सिर्फ मानसून के दौरान नजारा

यह नदी सिर्फ मानसून के दौरान ही प्रवाहित होती है। बाकी समय पानी का बहाव काफी धीमा रहता है। सामान्य दिनों में पानी का रंग बदलकर मटमैला और भूरा हो जाता है।

Credit: Facebook

बड़ी संख्या में आते हैं पर्यटक

यह नदी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है और इसे देखने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।

Credit: Facebook

अनोखी रंगत

हरी-भरी घास के बीच से बहने वाली नदी का लाल पानी अपनी अनोखी रंगत की वजह से ऐसी लगती है मानो किसी और ही ग्रह की नदी हो।

Credit: Facebook

क्यों दिखती है लाल

दरअसल, पुकामयु नदी जिस क्षेत्र से बहती है, वहां आयरन ऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा है।

Credit: Facebook

भारी मात्रा में आयरन ऑक्साइड

इस कारण बरसात के दिनों में आयरन ऑक्साइड वाली मिट्टी नदी के पानी में बड़ी मात्रा में घुल जाती है और नदी की पानी का रंग मटमैले से बदलकर लाल हो जाता है।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहां सिर्फ 50 पायलट ही उड़ा सकते हैं प्लेन

ऐसी और स्टोरीज देखें