Nov 15, 2024
दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी में सबसे छोटी रेल लाइन मौजूद है।
Credit: iStock
वेटिकन सिटी की रेल लाइन महज 300 मीटर लंबी है, जो इसे दुनिया की सबसे छोटी रेल लाइन बनाती है। इससे बड़ा आपका मोहल्ला हो सकता है।
Credit: iStock
वेटिकन सिटी के 300 मीटर वाले रेल लाइन में महज दो पटरियां हैं।
Credit: iStock
वेटिकन सिटी के इस रेल लाइन पर महज एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम सिट्टा वैटिकाना है।
Credit: iStock
इस रेल लाइन की दूरी को आप पैदल ही दो मिनट में तय कर सकते हैं। इसका निर्माण पोप पायस XI के शासनकाल के दौरान हुआ था।
Credit: iStock
इस रेल लाइन पर कोई भी नियमित यात्री ट्रेन नहीं चलती है, यहां सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं।
Credit: iStock
वेटिकन सिटी की ये रेल लाइन 300 मीटर बाद इटली के रोमा सैन पिएट्रो रेलवे स्टेशन से जुड़ जाती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More