Nov 15, 2024

एक स्टेशन और दो पटरियां, दुनिया की सबसे छोटी रेल लाइन से बड़ा होगा आपका मोहल्ला

Anurag Gupta

सबसे छोटी रेल लाइन

दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी में सबसे छोटी रेल लाइन मौजूद है।

Credit: iStock

मोहल्ले से भी छोटी है रेल लाइन!

वेटिकन सिटी की रेल लाइन महज 300 मीटर लंबी है, जो इसे दुनिया की सबसे छोटी रेल लाइन बनाती है। इससे बड़ा आपका मोहल्ला हो सकता है।

Credit: iStock

टूटते तारों को यहां देखें

कितनी हैं पटरियां

वेटिकन सिटी के 300 मीटर वाले रेल लाइन में महज दो पटरियां हैं।

Credit: iStock

रेलवे स्टेशन

वेटिकन सिटी के इस रेल लाइन पर महज एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम सिट्टा वैटिकाना है।

Credit: iStock

पैदल तय कर सकते हैं दूरी

इस रेल लाइन की दूरी को आप पैदल ही दो मिनट में तय कर सकते हैं। इसका निर्माण पोप पायस XI के शासनकाल के दौरान हुआ था।

Credit: iStock

कितनी चलती हैं ट्रेनें?

इस रेल लाइन पर कोई भी नियमित यात्री ट्रेन नहीं चलती है, यहां सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं।

Credit: iStock

किससे जुड़ी है ये रेल लाइन?

वेटिकन सिटी की ये रेल लाइन 300 मीटर बाद इटली के रोमा सैन पिएट्रो रेलवे स्टेशन से जुड़ जाती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया में गूंज रही पिनाका की 'टंकार', अब इस देश ने दिखाई खरीदने में दिलचस्पी