समुद्र में इतना पानी कहां से आता है?
Shishupal Kumar
Dec 23, 2024
पृथ्वी की सतह पर करीब 36,17,40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में समुद्र है
Credit: canva
जिसमें लबालब पानी भरा है, थ्वी पर मौजूद पानी का 96.5 फ़ीसदी हिस्सा समुद्र में ही है
Credit: canva
लेकिन क्या कभी सोचा है कि समुद्र में ये पानी आता कहां से है, सिर्फ बारिश या कुछ और
Credit: canva
तो दरअसल समुद्र में सीधी बारिश होती है, उससे तो इतना पानी मिलना असंभव है
Credit: canva
लेकिन समुद्र को पानी दुनिया भर की वो नदियां देती हैं, जो अंत: समुद्र में ही मिल जाती है
Credit: canva
समुद्र का पानी भाप बनता है और भाप से बादल बनते हैं
Credit: canva
बादल वर्षा करते हैं और वो पानी वापस नदियों के द्वारा समुद्र में आ जाता है
Credit: canva
हालांकि इसमें से कुछ पानी का हिस्सा ग्लेशियर के रूप में भी रहता है
Credit: Canva
बाद में ये बर्फ भी पिघलकर समुद्र में ही जाते हैं, भूमिगत जल भी समुद्र में जाता है
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये है दुनिया की अजीब जनजाति, कब्र से निकालते हैं लाशें; पिलाते हैं सिगरेट, मनाते है जश्न
ऐसी और स्टोरीज देखें