Oct 25, 2024

क्या है वर्चुअल जेल और कैसे होगी सजा? जानें सबकुछ

Anurag Gupta

तेजी से बदल रहे नियम

अगर कोई किसी अपराध में संलिप्त पाया गया और उसे सजा होती है तो उसे जेल भेजा जाता है, लेकिन अब दुनियाभर में तेजी से नियमों में तब्दीली हो रही है।

Credit: iStock

ब्रिटेन ला रहा अनोखा नियम

ब्रिटेन अब ऐसा नियम ला रहा है जहां पर अपराधी घर में ही अपनी सजा काट काटेंगे।

Credit: iStock

आसमान में दिखेगा 'बीवर मून '

ब्रिटेन में रिकॉर्ड तोड़ कैदी

ब्रिटेन की जेलों में लगातार बढ़ रहे कैदियों को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था पर चर्चा छिड़ी हुई है। पिछले माह तो कैदियों की संख्या का नया रिकॉर्ड तक बन गया था।

Credit: iStock

क्या है वर्चुअल जेल?

वर्चुअल जेल एक नई व्यवस्था है, जिसके तहत अपराधियों को जेल में रखने के बजाय, उन्हें उनके घर पर ही सजा काटने की अनुमति दी जाएगी।

Credit: iStock

क्या है शर्त?

यह व्यवस्था उन कैदियों पर लागू हो सकती है, जो लोग जेल में कुछ सजा काट कुटे हैं, लेकिन अभी भी कुछ सजा शेष है।

Credit: iStock

कैसे रखी जाएगी नजर

वर्चुअल जेल के कैदियों को जीपीएस टैग, स्मार्टफोन और अन्य उनकरणों से लैस किया जाएगा ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

Credit: iStock

क्या घूम फिर सकेगा कैदी?

वर्चुअल जेल के दौरान अपराधी अपने घरों से बाहर नहीं जा सकेंगे। हालांकि, यह व्यवस्था किन अपराधियों पर लागू होगी अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी Metro Train चलती है बिन ड्राइवर...भारत से इतनी अलग