Jul 2, 2024

सूर्य कौन सा तारा है?

Shishupal Kumar

हम सब जानते हैं कि सूर्य एक तारा है

Credit: canva

तारे भी कई प्रकार के हैं, सूर्य की तरह सभी तारे नहीं होते हैं

Credit: canva

सूर्य एक G-टाइप मुख्य अनुक्रम तारा है

Credit: canva

जो सौरमंडल के कुल द्रव्यमान का लगभग 99.86% समाविष्ट करता है

Credit: canva

यह करीब-करीब गोलाकार है, इसका मतलब है कि इसका ध्रुवीय व्यास

Credit: canva

इसके भूमध्यरेखीय व्यास से केवल 10 किमी से अलग है

Credit: canva

सूर्य पृथ्वी से आकार में 101 गुना बड़ा है

Credit: canva

और कई अन्य तारे ऐसे हैं जो सूर्य से भी कई हजार गुना बड़े होते हैं

Credit: canva

हमारी आकाशगंगा में 100 बिलियन से ज़्यादा तारे हैं, जिनमें से कई सूर्य जैसे हो सकते हैं

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बादल किसका बना होता है?