साल 2050 तक किन 10 देशों में होंगे सबसे ज्यादा हिंदू?
Amit Mandal
अगले चार दशक में धार्मिक आबादी में बदलाव
अमेरिकन थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर के 2015 के शोध में पाया गया कि अगले चार दशक के भीतर दुनिया में धार्मिक आबादी में काफी तेज और बड़ा बदलाव हो सकता है।
Credit: Unsplash
2050 तक हिंदुओं की आबादी 15 फीसदी
प्यू रिसर्च सेंटर की स्टडी में पाया गया कि 2050 में हिंदू धर्म के लोगों की दुनिया में कुल आबादी 15 फीसदी पर पहुंच जाएगी।
Credit: Unsplash
भारत ही होगा नंबर 1
अध्ययन के मुताबिक, भारत में 2050 तक हिंदू आबादी 1.297 अरब पहुंच सकती है। देश में कुल जनसंख्या का 79 फीसदी से ज्यादा हिंदू हैं।
Credit: Unsplash
दूसरे नंबर पर नेपाल
हिंदू आबादी के मामले में भारत के बाद दूसरे नंबर पर नेपाल है, जहां हिंदुओं की आबादी 3.812 करोड़ हो सकती है। साल 2006 से पहले ये देश हिंदू राष्ट्र रह चुका है।
Credit: Unsplash
बांग्लादेश
बांग्लादेश तीसरा देश होगा, जहां सबसे ज्यादा हिंदू आबादी होगी। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां हिंदू धर्म की आबादी 8.96 फीसदी थी।
Credit: Unsplash
पाकिस्तान
पाकिस्तान चौथा ऐसा देश होगा जहां चौथी सबसे ज्यादा हिंदू आबादी है। फिलहाल पाकिस्तान में करीब 56.3 लाख हिंदू हैं, लेकिन यहां हिंदुओं की हालत बहुत खराब है।
Credit: Unsplash
अमेरिका पांचावां देश
सबसे ज्यादा आबादी के मामले में अमेरिका पांचवें पायदान पर हो सकता है। प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, साल 2050 में अमेरिका में 47.8 लाख हिंदू होंगे।
Credit: Unsplash
इंडोनेशिया
अमेरिका के बाद छठे स्थान पर इंडोनेशिया हो सकता है। अगले 26 साल में इंडोनेशिया में हिंदू आबादी 41.5 लाख हो सकती है।
Credit: Unsplash
ये होंगे बाकी 4 देश
इसके बाद श्रीलंका, मलेशिया, ब्रिटेन और कनाडा में हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा हो सकती है। इनके 10 लाख से 40 लाख के बीच सिमटने का अनुमान है।
Credit: Unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: यहां साइकिल से ऑफिस जाने पर पर मिलते हैं 'पैसे' तो कहीं 'टैक्स में छूट'