Feb 2, 2024

साल 2050 तक किन 10 देशों में होंगे सबसे ज्यादा हिंदू?

Amit Mandal

​अगले चार दशक में धार्मिक आबादी में बदलाव​

अमेरिकन थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर के 2015 के शोध में पाया गया कि अगले चार दशक के भीतर दुनिया में धार्मिक आबादी में काफी तेज और बड़ा बदलाव हो सकता है।

Credit: Unsplash

​2050 तक हिंदुओं की आबादी 15 फीसदी​

प्यू रिसर्च सेंटर की स्टडी में पाया गया कि 2050 में हिंदू धर्म के लोगों की दुनिया में कुल आबादी 15 फीसदी पर पहुंच जाएगी।

Credit: Unsplash

​भारत ही होगा नंबर 1​

अध्‍ययन के मुताबिक, भारत में 2050 तक हिंदू आबादी 1.297 अरब पहुंच सकती है। देश में कुल जनसंख्या का 79 फीसदी से ज्‍यादा हिंदू हैं।

Credit: Unsplash

दूसरे नंबर पर नेपाल

हिंदू आबादी के मामले में भारत के बाद दूसरे नंबर पर नेपाल है, जहां हिंदुओं की आबादी 3.812 करोड़ हो सकती है। साल 2006 से पहले ये देश हिंदू राष्ट्र रह चुका है।

Credit: Unsplash

​बांग्लादेश​

बांग्लादेश तीसरा देश होगा, जहां सबसे ज्यादा हिंदू आबादी होगी। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां हिंदू धर्म की आबादी 8.96 फीसदी थी।

Credit: Unsplash

पाकिस्तान

पाकिस्‍तान चौथा ऐसा देश होगा जहां चौथी सबसे ज्यादा हिंदू आबादी है। फिलहाल पाकिस्तान में करीब 56.3 लाख हिंदू हैं, लेकिन यहां हिंदुओं की हालत बहुत खराब है।

Credit: Unsplash

​अमेरिका पांचावां देश​

सबसे ज्‍यादा आबादी के मामले में अमेरिका पांचवें पायदान पर हो सकता है। प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, साल 2050 में अमेरिका में 47.8 लाख हिंदू होंगे।

Credit: Unsplash

​इंडोनेशिया ​

अमेरिका के बाद छठे स्थान पर इंडोनेशिया हो सकता है। अगले 26 साल में इंडोनेशिया में हिंदू आबादी 41.5 लाख हो सकती है।

Credit: Unsplash

ये होंगे बाकी 4 देश

इसके बाद श्रीलंका, मलेशिया, ब्रिटेन और कनाडा में हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा हो सकती है। इनके 10 लाख से 40 लाख के बीच सिमटने का अनुमान है।

Credit: Unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां साइकिल से ऑफिस जाने पर पर मिलते हैं 'पैसे' तो कहीं 'टैक्स में छूट'

ऐसी और स्टोरीज देखें