Nov 10, 2024
धरती का अंत कब और कैसे होगा?
Shishupal Kumarकहा जाता है कि जिसका आरंभ हुआ है, उसका अंत भी होगा
मतलब एक दिन धरती का भी अंत होना है, भले ही करोड़ों साल बाद हो
तो सवाल ये है कि पृथ्वी का अंत कब होगा
पृथ्वी कितने सालों बाद नष्ट होगी
रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वी का अंत सूर्य के अंत के साथ ही हो जाएगा
अनुमान है कि एक अरब साल बाद ऐसा होगा, जब सूर्य, पृथ्वी के वायुमंडल को खत्म कर देगा
इस समय सूर्य पृथ्वी पर मौजूद सारे ऑक्सीजन को खत्म कर देगा
जिसके कारण धरती पर जीवन नष्ट हो जाएगा और धरती बंजर हो जाएगी
ग्लेशियर पिघल जाएंगे और धरती पानी में डूब जाएगी
Thanks For Reading!
Next: पिछले 15 सालों में इन आपदाओं से हिल गई दुनिया; चारों तरफ मची तबाही
Find out More