Jul 6, 2024

टूटता तारा कब दिखाई देता है?

Shishupal Kumar

रात में टूटता है तारा

हम रात को अक्सर आसमान में एक ऐसे प्रकाश को देखते हैं

Credit: canva

आकाश से धरती की ओर

जो आकाश से धरती की ओर तेजी से आता है और गायब हो जाता है

Credit: canva

टूटता हुआ तारा

हम उस प्रकाश को टूटता हुआ तारा कहते हैं, क्या आप जानते हैं कि ये तारे कब टूटते हैं

Credit: canva

सच में टूटते हैं तारे

हालांकि वो कोई तारा नहीं होता है, जो आसमान से धरती की ओर आता है वो उल्का होते हैं

Credit: canva

तारे नहीं उल्कापिंड

अंतरिक्ष में लाखों उल्कापिंड घूमते रहते हैं। कभी-कभी ये धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं

Credit: canva

तेजी से गिरते हैं

वायुमंडल में प्रवेश करते ही ये तेजी से नीचे गिरते हैं

Credit: canva

लग जाती है आग

घर्षण के कारण इनमें आग लग जाती है जिसकी वजह से ये चमक उठते हैं

Credit: canva

तारे जैसा दिखता है उल्का

इस वजह से टूटता हुआ उल्का, टूटते हुए तारे जैसा दिखता है

Credit: canva

जल जाते हैं उल्का

ज्यादातर उल्का ऊपरी सतह में जलकर खत्म हो जाते हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे तेज गति किसकी है?

ऐसी और स्टोरीज देखें