हमास में उलझा रहा इजराइल, इधर ईरान ने बना लिया हाइपरसोनिक मिसाइल, अमेरिका भी है सन्न

शिशुपाल कुमार

Nov 21, 2023

इजराइल इस समय हमास के साथ जंग में है, अमेरिका भी उसके साथ खड़ा है

Credit: AP

फतह-II की खासियत

वहीं ईरान ने इस जंग के बीच अपना सबसे खतरनाक मिसाइल फतह-2 दुनिया के सामने रख दिया है

Credit: IranObserver0

ईरान ने खुद का हाइपरसोनिक मिसाइल बना लिया है, जिसकी रेंज 1400 किलोमीटर तक हो सकती है

Credit: MahalaxmiRaman

ईरान का दावा है कि यह अमेरिका-इजराइल के एडवांस एंटी बैलिस्टिक मिसाइल को भी भेद सकती है

Credit: wikipedia

यह 5.1 KM प्रति सेकंड की गति से वार कर सकती है, और 7 मिनट में इजराइल को तबाह कर सकता है

Credit: PTI

फतह-2 एक ऐसी मिसाइल है जो आवाज की गति से पांच गुणा गति से आगे बढ़ सकती है

Credit: PTI

इसका मतलब यह भी हुआ कि यह रडार या किसी भी डिफेंस कवच की पकड़ में नहीं आ पाएगी

Credit: pixabay

ऐसे में जब इजराइल दावा कर रहा है कि ईरान, हमास-हिजबुल्ला को मदद कर रहा है

Credit: AP

तब ईरान का यह मिसाइल इजराइल और अमेरिका दोनों के लिए बड़ा खतरा है

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंतरिक्ष की दुनिया में हो रहा कमाल, अब स्पेस में जाएगी लकड़ी की सैटेलाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें