Jan 23, 2023

जब हिटलर ने मांगी थी सुभाष चंद्र बोस से माफी, नाजी तानाशाह की नेताजी ने पकड़ ली थी 'चोरी'

शिशुपाल कुमार

भारत से निकलने के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस होते हुए जर्मनी पहुंचे थे बोस

Credit: wikimedia-commons

जर्मनी में नेताजी की जब मुलाकात हिटलर से हुई तो वो दो बार शर्मिंदा हुआ

Credit: wikimedia-commons

पहली बार तब, जब नेताजी ने जर्मन तानाशाह की चोरी पकड़ी

Credit: BCCL

बोस के सामने आने से पहले हिटलर ने अपना हमशक्ल उनके पास भेजा था

Credit: AP

बोस हिटलर की चालाकी समझ गए और उसके हमशक्ल का रहस्य खोल दिया

Credit: PTI

इसके बाद हिटलर खुद सामने आया और बोस का कायल हो गया

Credit: AP

मुलाकात के दौरान बोस ने हिटलर की आत्मकथा में भारत के गलत चित्रण पर सवाल उठाया

Credit: BCCL

जिसके बाद हिटलर दूसरी बार शर्मिंदा हुआ और उसने माफी मांगी थी

Credit: BCCL

कहा जाता है कि हिटलर ने ही बोस को नेताजी की उपाधि दी थी

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान का वो इलाका, जहां शादीशुदा औरतें भी बना सकती हैं प्रेमी; शराब है आम