दुनिया के किस कोने में है ग्रीनलैंड, जिसे खरीदने की कोशिश में है अमेरिका
Shishupal Kumar
Jan 17, 2025
ग्रीनलैंड, नाम से ऐसा लगता है जैसे हराभरा एरिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है
Credit: canva
यहां के लोग, पशुओं के चारे के लिए भी दूसरे देश पर निर्भर रहते हैं
Credit: canva
ग्रीनलैंड डेनमार्क राजशाही के अधीन एक स्वायत्त घटक देश है
Credit: canva
जो आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच कनाडा आर्कटिक द्वीपसमूह के पूर्व में स्थित है
Credit: canva
हालांकि भौगोलिक रूप से यह उत्तर अमेरिका महाद्वीप का एक हिस्सा है
Credit: canva
लेकिन 18 वीं सदी के बाद से यूरोप से राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ है
Credit: canva
ग्रीनलैंड का 80 फीसदी हिस्सा बर्फ से ढका है, यहां की आबादी केवल 56 हजार के आसपास है
Credit: canva
इतना बड़ा द्वीप होने के बावजूद ग्रीनलैंड ऐसा देश है जहां सड़क नहीं है
Credit: canva
ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां 25 मई से 25 जुलाई के बीच सूर्य डूबता ही नहीं
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं दुनिया के 10 देश, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा इंडियन, लिस्ट में चौंका देंगे कई नाम
ऐसी और स्टोरीज देखें