Aug 30, 2024

भारत के पड़ोस में है दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, जान लें नाम

Anurag Gupta

सावधानीपूर्वक होती है लैंडिंग

इस एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराते समय पायलट के भी पसीने छूट जाते हैं।

Credit: iStock

कहां है सबसे खतरनाक एयरपोर्ट?

यह एयरपोर्ट कहीं और नहीं, बल्कि नेपाल में स्थित है।

Credit: iStock

चक्रवात को कैसे मिलता है नाम?

क्या है एयरपोर्ट का नाम?

नेपाल का लुकला एयरपोर्ट दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

Credit: iStock

कितनी ऊंचाई पर स्थित है एयरपोर्ट?

लुकला एयरपोर्ट 9,500 फीट की ऊंचाई पर बना है। इसका रनवे 527 मीटर लंबा है।

Credit: iStock

खड़ी ढलान और छोटा रनवे

दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट की परछाई में बने लुकला एयरपोर्ट की ढलान एकदम खड़ी है और रनवे बेहद छोटा है।

Credit: iStock

इस एयरपोर्ट पर रनवे और टेकऑफ की दिशा एक ही है और वह खाई की ओर ही उड़ान भरते हैं।

Credit: iStock

इसी वजह से एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ के लिए जहाजों को समय लगता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पृथ्वी की सबसे गहरी जगह कौन सी है? पक्का आपको नाम नहीं पता होगा