Sep 10, 2024

​पेट्रोल-डीजल से नहीं, इस ईंधन से चली थी दुनिया की पहली बस

Alok Rao

भाप से चली थी पहली बस

ट्रेन की तरह दुनिया की पहली बस भी भाप से चली थी।

Credit: istock

1831 में बनी पहली बस

साल 1831 में ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने भाप से चलने वाली पहली बस बनाई थी।

Credit: istock

30 यात्री बैठ सकते थे

धीमी गति से चलने वाली इस बस में एक वक्त में 30 यात्री सवारी कर सकते थे।

Credit: istock

पहले ओम्नीबस था नाम

शुरुआत में इस बस को ओम्नीबस के नाम से जाना जाता था।

Credit: istock

सभी के लिए बस

ओम्नीबस का लैटिन में मतलब सभी के लिए होता है।

Credit: istock

फिर बस हो गया नाम

आगे चलकर इसे केवल बस नाम से पुकारा जाने लगा।

Credit: istock

1985 में जर्मनी में बनी बस

1895 में जर्मनी में चार से छह हार्स पावर की बस जर्मनी ने बनाई।

Credit: istock

भारत में 1926 में शुरू हुई बस

भारत में पहली बस सर्विस मुंबई में 1926 में शुरू हुई।

Credit: istock

अब लग्जरी बसों की भरमार

तब से लेकर कई तरह की लग्जरी बसें सामने आ चुकी हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की 8 सबसे शक्तिशाली मिसाइलें, ला सकती है विश्व में प्रलय; 1 चीन के पास भी