Nov 28, 2024
दुनिया की सबसे पुरानी संसद आइसलैंड में स्थित है, जो 'द अल्थिंग' के नाम से जानी जाती है।
Credit: iStock
'द अल्थिंग' का निर्माण 930 में थिंगवेलियर में हुआ था, जो अब रेक्याविक के ऑस्टुर्वोलुर स्क्वायर में स्थित है।
Credit: iStock
आइसलैंड कभी नार्वे का हिस्सा हुआ करता था और इसके बाद 500 से अधिक वर्षों तक डेनमार्क का शासन चला, लेकिन 1944 में आइसलैंड एक स्वतंत्र गणराज्य बना।
Credit: iStock
आइसलैंड में दिसंबर की सर्दियों में लगभग 23 घंटे तक अंधेरा रहता है, जबकि जून की गर्मियों में 22-23 घंटे तक उजाला रहता है।
Credit: iStock
आइसलैंड एक ज्वालामुखीय द्वीप है, जहां पर भयंकर ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती हैं। हाल ही में ज्वालामुखी विस्फोट से भारी लावा निकला है।
Credit: iStock
आइसलैंड के सुंधनुकागिगार ज्वालामुखी में एक साल में 7वीं बार विस्फोट हुआ है जिससे निकलने वाले लावा की वजह से आसपास का इलाका प्रभावित हुआ।
Credit: iStock
आइसलैंड में स्थित केरिड क्रेटर लेक नीले पानी की वजह से लोकप्रिय है, जो एक प्राचीन ज्वालामुखी क्रेटर से बनी है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More