Nov 28, 2024

दुनिया की सबसे पुरानी संसद किस देश में है? क्या है उसका नाम?

Anurag Gupta

कहां है सबसे पुरानी संसद?

दुनिया की सबसे पुरानी संसद आइसलैंड में स्थित है, जो 'द अल्थिंग' के नाम से जानी जाती है।

Credit: iStock

कब हुआ था निर्माण

'द अल्थिंग' का निर्माण 930 में थिंगवेलियर में हुआ था, जो अब रेक्याविक के ऑस्टुर्वोलुर स्क्वायर में स्थित है।

Credit: iStock

ऑरोरा अलर्ट: देखें रंग-बिरंगी रोशनी

कब आजाद हुआ आइसलैंड

आइसलैंड कभी नार्वे का हिस्सा हुआ करता था और इसके बाद 500 से अधिक वर्षों तक डेनमार्क का शासन चला, लेकिन 1944 में आइसलैंड एक स्वतंत्र गणराज्य बना।

Credit: iStock

सर्दियों में रहता है अंधेरा

आइसलैंड में दिसंबर की सर्दियों में लगभग 23 घंटे तक अंधेरा रहता है, जबकि जून की गर्मियों में 22-23 घंटे तक उजाला रहता है।

Credit: iStock

ज्वालामुखीय द्वीप

आइसलैंड एक ज्वालामुखीय द्वीप है, जहां पर भयंकर ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती हैं। हाल ही में ज्वालामुखी विस्फोट से भारी लावा निकला है।

Credit: iStock

7वीं बार फटा ज्वालामुखी

आइसलैंड के सुंधनुकागिगार ज्वालामुखी में एक साल में 7वीं बार विस्फोट हुआ है जिससे निकलने वाले लावा की वजह से आसपास का इलाका प्रभावित हुआ।

Credit: iStock

नीले पानी की झील

आइसलैंड में स्थित केरिड क्रेटर लेक नीले पानी की वजह से लोकप्रिय है, जो एक प्राचीन ज्वालामुखी क्रेटर से बनी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: धरती के नीचे बहती हैं ये बड़ी झीलें, कइयों की गहराई आज भी है रहस्य