Feb 7, 2023

कौन हैं Frank Hoogerbeets, जिन्होंने 3 दिन पहले बता दिया था कि तुर्की में आएगा 7.5 तीव्रता का भूकंप

शिशुपाल कुमार

तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को काफी शक्तिशाली भूकंप आया

Credit: AP

एक बार नहीं कई बार तुर्की की धरती डोली और पहली बार इसकी तीव्रता 7.8 रही

Credit: AP

इस भूकंप के आने से 72 घंटे पहले फ्रैंक हूगरबीट्स ने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी

Credit: AP

तब किसी ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया, उनका मजाक उड़ाया गया

Credit: representational-Pixabay

लेकिन जब छह फरवरी को तुर्की-सीरिया में भूकंप आया तो लोगों को फ्रैंक हूगरबीट्स की भविष्यवाणी याद आ गई

Credit: AP

उनके ट्वीट्स और वीडियो वायरल होने लगे, लोग उन्हें सम्मान की नजर से देखने लगे

Credit: SSGEOS-Youtube

फ्रैंक हूगरबीट्स एक डच रिसर्चर हैं, जो भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) से जुड़े हैं

Credit: SSGEOS-Youtube

इन्होंने 3 फरवरी को कहा था कि दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा

Credit: AP

इनके दावों पर को सबने अनसुना कर दिया, जिसके कारण आज हजारों लोगों की मौत हो चुकी है

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुले में पेशाब करने से कर लेंगे तौबा, इन देशों ने यूज किए सॉलिड जुगाड़

ऐसी और स्टोरीज देखें