Sep 21, 2022

50 बरस के होने से पहले कैंसर का अधिक होता है खतरा?

Medha Chawla

कैंसर पर सामने आई नई स्टडी

1990 के बाद जन्मे लोगों में 1970 में पैदा हुए लोगों की तुलना में 50 साल की आयु से पहले कैंसर होने की आशंका ज्यादा होती है।

Credit: iStock

कहां का है यह अध्ययन?

यह बात ब्रिघम एंड विमेंस हॉस्पिटल और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हाल के एक अध्ययन के जरिए सामने आई है।

Credit: iStock

...तो ये हैं स्टडी के मायने!

स्टडी की इस फाइंडिंग का मतलब है कि पिछली पीढ़ियों के मुकाबले युवा लोगों में इसके जोखिम अधिक होंगे।

Credit: iStock

कैंसर के विकास के लिए यह बन सकता है जोखिम

जीवन के शुरूआती वर्षों में हम जिन चीजों के संपर्क में आते हैं, वे जीवन में बाद में कैंसर के विकास के हमारे जोखिम को प्रभावित कर सकते हैं।

Credit: iStock

Why Cancer is increasing in World

Tap to visit TimesNow Hindi