Oct 2, 2024

आखिर स्कूटर से भी धीमा क्यों चलता है पानी का जहाज

Shishupal Kumar

पानी या जहाज यानि कि शिप के जरिए ही सबसे ज्यादा माल का परिवहन होता है

Credit: canva

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिप एक घंटे में कितने किलोमीटर चलता है

Credit: canva

आमतौर पर पानी का जहाज 20-25 नाट्स की स्पीड से समुद्र में चलता है

Credit: canva

अगर किलोमीटर के हिसाब से देखें तो शिप 37- 46.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है

Credit: canva

शिप की यह स्पीड एक आम स्कूटर से भी काफी धीमी होती है

Credit: canva

एक आम स्कूटर की स्पीड भी 50 किलोमीटर प्रति घंटे के आस पास होती है

Credit: canva

पानी का जहाज़ बहुत बड़ा और भारी होता है

Credit: canva

जिसकी वजह से ज्यादा पावर पानी को काटकर आगे बढ़ने में लग जाती है

Credit: canva

शिप के इंजन को डिजाइन इस तरह से किया जाता है कि यह स्पीड भले दे लेकिन वजन ज्यादा उठाए

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे पुरानी शराब; गिनते रह जाएंगे साल

ऐसी और स्टोरीज देखें