डिजाइन या हादसा, आखिर क्यों झुकी है पीसा की मीनार

Pooja Kumari

Oct 5, 2024

इटली में स्थित पीसा की मीनार दुनियाभर में बहुत फेमस है।

Credit: istock

पीसा की मीनार को "Leaning Tower Of Pisa" भी कहते हैं।

Credit: istock

4 राज्यों से घिरा जिला

पीसा की मीनार 1173 में बननी शुरू हुई और 200 सालों तक निर्माण चला।

Credit: istock

पीसा की मीनार में 8 मंजिले हैं। मीनार ऊर्ध्व से 5 डिग्री के कोण पर झुकी है।

Credit: istock

पीसा की मीनार की जब तीसरी मंजिल बनी थी, तब से ही इसमें झुकाव आना शुरू हुआ था।

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीसा की मीनार झुकी हुई क्यों है?

Credit: istock

माना जाता है कि पीसा की मीनार की नींव नरम व अस्थिर पर मिट्टी पर बनी थी।

Credit: istock

यह मुलायम मिट्टी मीनार का वजन सह नहीं पाई और झुक गई।

Credit: istock

साल 1280 में पीसा की मीनार ने कई शक्तिशाली भूंकप झेले। फिर भी यह अपनी जगह पर सही सलामत है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के 5 सबसे कम IQ वाले देश; हमारा एक पड़ोसी भी है शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें