Jun 24, 2024

90 फीसदी मुस्लिम आबादी, फिर भी हिजाब पर बैन क्यों लगाने जा रहा ये देश

Amit Mandal

ताजिकिस्तान ने हिजाब पर लगाया बैन

धार्मिक परिधानों पर कई वर्षों के अनौपचारिक प्रतिबंधों के बाद ताजिकिस्तान सरकार ने देश में हिजाब पहनने पर औपचारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

Credit: Unsplash/Social-Media

​संसद में पारित हुआ विधेयक

विधेयक को संसद के निचले सदन ने 8 मई को पारित किया और ईद समारोह के बाद 19 जून को उच्च सदन (मजलिसी मिल्ली) ने अनुमोदित कर दिया था।

Credit: Unsplash/Social-Media

हिजाब को बताया "विदेशी कपड़े"

फैसला इस मायने अहम है कि राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने हिजाब को "विदेशी कपड़े" बताया है। रहमोन 1994 से इस देश के राष्ट्रपति बने हुए हैं उनका 30 साल का शासन इस क्षेत्र में सबसे लंबे शासन में से एक है।

Credit: Unsplash/Social-Media

क्या कहता है नया कानून?

इस कानून में राष्ट्रीय संस्कृति के लिए विदेशी समझे जाने वाले कपड़ों के आयात, बिक्री, प्रचार और पहनने पर रोक है।

Credit: Unsplash/Social-Media

धार्मिक परिधानों पर रोक

इन बदलावों के तहत देश में मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने वाले हिजाब और साथ ही इस्लाम से जुड़े अन्य परिधानों पर प्रतिबंध लग गया है।

Credit: Unsplash/Social-Media

नियम तोड़ने पर तगड़ा जुर्माना

नियम तोड़ने पर आरोपी पर 7,920 सोमोनिस ($747) से लेकर 39,500 सोमोनिस ($3,724) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Credit: Unsplash/Social-Media

ईदी पर भी लगी रोक

विधेयक ईद और नवरोज़, ईद-अल-फितर और ईद-अल-अधा के दौरान बच्चों को उपहार में पैसे यानी ईदी देने की प्रथा पर भी रोक है।

Credit: Unsplash/Social-Media

​क्यों उठाया कदम?​

ताजिकिस्तान में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार है और राष्ट्रपति रहमोन ने ताजिकी संस्कृति को बढ़ावा देने और धार्मिकता को कम करने के लिए ये कदम उठाए हैं।

Credit: Unsplash/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पृथ्वी के नीचे कौन सी नदी बहती है?

ऐसी और स्टोरीज देखें