क्या टूटते तारे को देख मांगी गई विश होती है पूरी? सच्चाई आपको हिला देगी

Ravi Vaish

Jan 27, 2024

​टूटते तारे को देखना​

टूटते तारे (Shooting Star) यानी गिरते हुए उल्का को देखना एक दुर्लभ घटना मानी जाती है और इसका विशेष महत्व बताते हैं

Credit: iStock

अंतरिक्ष से देखें राम मंदिर

​टूटते तारे को देखना मानते हैं लकी​

चूंकि ये बहुत थोड़े समय के लिए ही दिखाई देते हैं, इसलिए, इसे देखना भाग्यशाली या लकी (Lucky) माना जाता है.

Credit: iStock

​मांगते हैं कोई विश​

टूटते तारे को देखते हुए लोग कोई विश (Wish) मांगते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से वो इच्छा पूरी हो जाती है

Credit: iStock

​टूटता हुआ तारा होता ही नहीं​

टूटता हुआ तारा जैसा कुछ नहीं होता है बल्कि जिसे हम टूटता हुआ तारा कहते हैं वो असल में उल्का (Meteoroid) होते हैं

Credit: iStock

​सच्चाई इससे उलट​

वैज्ञानिक बताते हैं कि अंतरिक्ष में लाखों उल्कापिंड घूमते रहते हैं और कभी-कभार ये धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं

Credit: iStock

​तेजी से नीचे गिरते हैं​

उल्कापिंड वायुमंडल में प्रवेश करते ही ये तेजी से नीचे गिरते हैं तो वायुमंडल की हवा से उनका तेज घर्षण होता है

Credit: iStock

​जिसके कारण ये चमक उठते हैं​

वायुमंडल में प्रवेश करते ही ये तेजी से नीचे गिरते हैं और घर्षण के कारण इनमें आग लग जाती है जिसकी वजह से ये चमक उठते हैं

Credit: iStock

​जिसे हम 'टूटता हुआ तारा' कहते हैं​

इसलिए ये आसमान से गिरते हुए दिखने के कारण ये उल्का पिंड 'टूटते तारे' की लगते हैं जबकि ऐसा है नहीं

Credit: iStock

​तो 'Wish' मांगते हुए सोचिएगा जरूर​

इनमें से लगभग सभी उल्कापिंड जलते-जलते खत्म हो जाते हैं और धरती तक नहीं पहुंचते हैं, तो आगे से कभी 'टूटता हुआ तारा' दिखे तो विश मांगते हुए सोचिएगा जरूर

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इन 10 देशों में महिला होना किसी श्राप से कम नहीं, जानें कितने नंबर पर पाकिस्तान

ऐसी और स्टोरीज देखें