Nov 12, 2024
धरती पर लगातार बढ़ रहे तापमान को लेकर एक नई रिसर्च ने हर किसी को चकित कर दिया। इसमें पैंजिया अल्टिमा की बात कही गई।
Credit: iStock-
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के एलेक्जेंटर फांर्सवर्थ के नेतृत्व में नेचर जियो साइंस में भविष्य के सुपरकॉन्टिनेंट और अन्य जलवायु परिवर्तनों के प्रभाव का पता लगाने के लिए एक रिसर्च की गई जिसमें हैरान कर देने वाले दावे किए गए।
Credit: iStock-
पैंजिया अल्टिमा एक ऐसी थ्योरी है जिसमें भविष्य में सभी महाद्वीपों के एक-दूसरे से जुड़ जाने की बात कही गई है।
Credit: iStock-
बकौल रिसर्च, पृथ्वी के तमाम महाद्वीप एक दूसरे में विलीन हो जाएंगे जिसकी वजह से जलवायु में नाटकीय ढंग से बदल सकता है।
Credit: iStock-
गर्म और शुष्क परिस्थितियां की वजह से धरती पर ऐसा माहौल उत्पन्न होगा कि इंसानों का जिंदा रहना ही संभव नहीं होगा। इस रिसर्च में टीम ने सुपरकम्प्यूटर जलवायु मॉडल का इस्तेमाल किया।
Credit: iStock-
शोधकर्ता फांर्सवर्थ का कहना है कि उभरे सुपरकॉन्टिनेंट की वजह से तिहरा प्रहार होगा, जिसमें महद्वीपीय प्रभाव, सूर्य की तपिश और अत्यधिक CO2 वाला वातावरण शामिल है।
Credit: iStock-
सुपरकॉन्टिनेंट की वजह से बेहद गर्म माहौल होगा। ज्यादातर भूभाग भीषण गर्मी और सूखे का सामना करेगा और अकाल जैसी स्थितियां पैदा होंगी। हालांकि, ये परिदृश्य अभी लाखों साल दूर है।
Credit: iStock-
Thanks For Reading!
Find out More