Sep 25, 2024

दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा, जिसकी याद आज भी रूलाती है

Ravi Vaish

​कहीं ना कहीं से रेल हादसों की खबरें आती हैं

दुनिया में वैसे तो कहीं ना कहीं रेल हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं

Credit: canva_social-media

​भारत में भी रेल एक्सीडेंट की घटनाएं​

भारत में भी रेल एक्सीडेंट की घटनाएं देश में कहीं ना कहीं होती रहती हैं

Credit: canva_social-media

​दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा​

अगर बात करें दुनिया में हुए अब तक के सबसे बड़े रेल हादसे की तो वो श्रीलंका में हुआ था

Credit: canva_social-media

​लगभग 1700 लोग सुनामी की वजह से मारे गए​

श्रीलंका में 26 दिसंबर 2004 को 'द क्वीन ऑफ द सी' ट्रेन में सवार लगभग 1700 लोग सुनामी की वजह से मारे गए

Credit: canva_social-media

​ 'द क्वीन ऑफ द सी' ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट

जिस ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ था उसका नाम 'द क्वीन ऑफ द सी' था, जिसे ओसियन क्वीन एक्सप्रेस भी कहते हैं

Credit: canva_social-media

​सुनामी की तेज लहरों ने पूरी ट्रेन को अपने आगोश में ले लिया​

हिंद महासागर में आई सुनामी की तेज लहरों ने पूरी ट्रेन को अपने आगोश में ले लिया था

Credit: canva_social-media

​दो लहरों से ये ट्रेन टकराई थी

ये ट्रेन पेरलिया गांव के पास, टेलवट्टा के करीब, दो लहरों से टकराई थी

Credit: canva_social-media

​यह दुनिया की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना ​

ये रेलगाड़ी फिर पेड़ों और ट्रैक के किनारे बने घरों से भी टकराई थी, यह दुनिया की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है

Credit: canva_social-media

​यह क्रिसमस वीकेंड था और लोग इस ट्रेन से जा रहे थे

यह क्रिसमस वीकेंड था और द क्वीन ऑफ द सी ट्रेन कोलंबो फोर्ट स्टेशन से दक्षिणी शहर गॉल जा रही थी

Credit: canva_social-media

​ट्रेन में गॉल यात्रा के लिए 1,500 टिकट बेचे गए थे​

ट्रेन में गॉल यात्रा के लिए 1,500 टिकट बेचे गए थे, साथ ही करीब 200 लोग बिना टिकट के सवार हुए थे सभी की मौत हो गई

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में किस देश के पास है सबसे ज्यादा सबमरीन, जानिए भारत का नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें