दुनिया की पहली ट्रेन जिस पर लगी थी न्यूक्लियर मिसाइल

शिशुपाल कुमार

Dec 15, 2023

कहां से लॉन्च होता है न्यूक्लियर मिसाइल

आपने न्यूक्लियर मिसाइल से लैस लड़ाकू विमान, सबमरीन, जंगी जहाज, लॉन्चर पैड के बारे में सुना होगा

Credit: pixabay

सबसे खतरनाक ड्रोन

दुनिया की पहली न्यूक्लियर ट्रेन

लेकिन दुनिया की ऐसी ट्रेन भी थी जो न्यूक्लियर मिसाइल से लैस थी, वो भी आज से 30-40 साल पहले

Credit: George-Shuklin/wikipedia

सोवियत संघ का हथियार

तब सोवियत संघ का अस्तित्व था और शीत युद्ध के दौरान अमेरिका के नंबर 1 दुश्मन सोवियत संघ ने न्यूक्लियर ट्रेन तैयार किया था

Credit: Alexei-Danichev/Sputnik

बनाए थे कई ट्रेन

पहली ट्रेन की सफलता के बाद सोवियत संघ के रक्षा इंजीनियरों ने नाटो को चकमा देने के लिए कई न्यूक्लियर ट्रेनों को बनाया था

Credit: engineeringrussia

आम डिजाइन

ये ट्रेनें इस तरह से डिजाइन किया गया था कि ये देखने में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन जैसी नजर आये

Credit: pixabay

न्यूक्लियर ट्रेन की स्पीड

तब ट्रेनों की स्पीड प्रतिघंटे 80 से 120 किमी थी, इसके इंजन ऐसे थे जो बर्फबारी के दौरान पटरी पर जमी बर्फ भी हटा सके

Credit: pixabay

घातक हथियार से लैस जवान

न्यूक्लियर वेपेंस के अलावा हरेक बोगियों में आर्मी के जवान भी घातक हथियारों से लैस रहते थे

Credit: Alexei-Danichev/Sputnik

लोकेशन नहीं चलता पता

ये ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ते रहती थी, जिससे इसके लोकेशन के बारे में अमेरिका पता नहीं लगा पाता

Credit: pixabay

फिर से तैयार हुआ ट्रेन

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस एक बार फिर से ऐसी ट्रेनों को तैयार कर रहा है, जो समय आने पर कहीं से भी हमला कर सके

Credit: Michael/wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटे की हरकतों से 'बेबस' दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान

ऐसी और स्टोरीज देखें