इस देश में लगाया गया था दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल, इस इंजीनियर ने किया था डिजाइन

Shashank Shekhar Mishra

Sep 14, 2024

​ट्रैफिक सिग्नल के बिना यात्रा करना आसान नहीं होता।

Credit: Meta-AI

​आजकल हर राज्य शहर देश में आपको ट्रैफिक सिग्नल देखने को जरूर मिलेगा।

Credit: Meta-AI

​लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल कहां और कब लगा था।

Credit: Meta-AI

​ ट्रैफिक सिग्नल का अविष्कार किसने किया था।

Credit: Meta-AI

दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल 10 दिसंबर 1868 को लंदन, इंग्लैंड में लगाया गया था।

Credit: Meta-AI

​ इसे जॉन पीक नाइट नामक एक रेलवे इंजीनियर ने डिजाइन किया था।

Credit: Meta-AI

​यह सिग्नल वेस्टमिंस्टर के पासग्रेट जॉर्ज स्ट्रीट और ब्रिज स्ट्रीट पर लगाया गया था।

Credit: Meta-AI

​खास बात यह है कि यह सिग्नल बिजली से नहीं बल्कि गैस से चलता था।

Credit: Meta-AI

​इसमें केवल दो लाइट थी। हरी और लाल, हालांकि यह सिग्नल ज्यादा लंब समय तक नहीं चला।

Credit: Meta-AI

​​ इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट सिग्नल​

​​गैस सिग्नल के फेल होने के बाद अमेरिका के क्लीवलैंड में 5 अगस्त 1914 को पहला इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट सिग्नल लगाया गया।​

Credit: Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सागर और महासागर में क्या होता है अंतर, कोई पढ़ाकू ही दे पाएगा जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें