Sep 23, 2024

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा, जाने क्यों किए गए थे इसके 106 टुकड़े

Ravi Vaish

​दुनिया के सबसे बड़े हीरे की बात करें​

वहीं दुनिया के सबसे बड़े हीरे की बात करें तो कलिनन डायमंड सबसे बड़ा माना जाता है

Credit: canva_social-media

​दुनिया में एक से बढ़कर एक हीरे हैं​

दुनिया में एक से बढ़कर एक हीरे हैं जिन्हें उनके कैरेट, साइज आदि के आधार पर आंकते हैं

Credit: canva_social-media

​सबसे बड़े हीरे का नाम कलिनन डायमंड​

यानी दुनिया के सबसे बड़े हीरे का नाम कलिनन डायमंड (Cullinan Diamond) है

Credit: canva_social-media

​सबसे बड़ा रत्न-गुणवत्ता वाला कच्चा हीरा​

कलिनन हीरा अब तक पाया गया सबसे बड़ा रत्न-गुणवत्ता वाला कच्चा हीरा है

Credit: canva_social-media

​सर थॉमस कलिनन की माइनिंग कंपनी ने ढूंढा था ​

कलिनन हीरे को सर थॉमस कलिनन की माइनिंग कंपनी ने ढूंढा था उन्हीं के नाम पर इस हीरे का नाम है

Credit: canva_social-media

​इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा

यह हीरा 3106 कैरेट का और इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी थी

Credit: canva_social-media

​ 1905 में दक्षिण अफ्रीका की खदान में मिला था​

कलिनन डायमंड साल 1905 में दक्षिण अफ्रीका की खदान में मिला था

Credit: canva_social-media

​106 पीस में काटा गया था​

कलिनन हीरे को 9 बड़े और 97 छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया था, यानी 106 पीस में काटा गया था

Credit: canva_social-media

​हीरे का सबसे बड़ा टुकड़ा ब्रिटेन के राजा के राजदंड में लगा​

कलिनन हीरे का सबसे बड़ा टुकड़ा ब्रिटेन के राजा के राजदंड में लगा है, बाकी टुकड़े भी राज परिवार के पास हैं

Credit: canva_social-media

​ ब्रिटेन के तत्कालीन राजा किंग एडवर्ड (सप्तम) को गिफ़्ट ​

कलिनन हीरे को ब्रिटेन के तत्कालीन राजा किंग एडवर्ड (सप्तम) को गिफ़्ट किया गया था

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एशिया और यूरोप को दो भागों में बांटती है ये नदी, जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें