Dec 16, 2024
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन थी।
Credit: Istock
इसकी मालगाड़ी ट्रेन की लंबाई करीब 4.6 मील यानी 7.353 किमी थी।
Credit: Istock
यह दुनिया के इतिहास की अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी।
Credit: Istock
पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के पीलबाड़ा इलाके में बीएचपी की अपनी प्राइवेट रेल लाइन है।
Credit: Istock
इस रेल नेटवर्क को आयरन ओर यानी लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है।
Credit: Istock
बीएचपी उस इलाके में एक और रेल लाइन को ऑपरेट करती है जिसे द गोल्ड्सवर्दी रेलवे कहा जाता है।
Credit: Istock
7.3 किमी लंबी बीएचपी आयरन ओर ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी थी।
Credit: Istock
682 डिब्लों वाली इस ट्रेन ने को खींचने के लिए आठ मजबूत डीजल लोकोमोटिव लगाए गए थे।
Credit: Istock
इसने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड का 275 किमी का सफर 10 घंटे चार मिनट में पूरा किया था।
Credit: Istock
Thanks For Reading!
Find out More