Dec 16, 2024

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, 24 एफिल टावर के बराबर थी इस ट्रेन की लंबाई

Alok Rao

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन थी।

Credit: Istock

लंबाई करीब 4.6 मील

इसकी मालगाड़ी ट्रेन की लंबाई करीब 4.6 मील यानी 7.353 किमी थी।

Credit: Istock

अब तक की सबसे लंबी ट्रेन

यह दुनिया के इतिहास की अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी।

Credit: Istock

बीएचपी की अपनी प्राइवेट रेल लाइन

पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के पीलबाड़ा इलाके में बीएचपी की अपनी प्राइवेट रेल लाइन है।

Credit: Istock

लौह अयस्क की होती है ढुलाई

इस रेल नेटवर्क को आयरन ओर यानी लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है।

Credit: Istock

द गोल्ड्सवर्दी रेलवे

बीएचपी उस इलाके में एक और रेल लाइन को ऑपरेट करती है जिसे द गोल्ड्सवर्दी रेलवे कहा जाता है।

Credit: Istock

सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी

7.3 किमी लंबी बीएचपी आयरन ओर ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी थी।

Credit: Istock

खींचने के लिए लगे थे आठ इंजन

682 डिब्लों वाली इस ट्रेन ने को खींचने के लिए आठ मजबूत डीजल लोकोमोटिव लगाए गए थे।

Credit: Istock

275 किमी का सफर 10 घंटे चार मिनट में

इसने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड का 275 किमी का सफर 10 घंटे चार मिनट में पूरा किया था।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे अय्याश रानी, अपनी खूबसूरती को बनाया हथियार