​ये है दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, जिस पर चलते-चलते 14 देश हो जाते है पार

Shashank Shekhar Mishra

Sep 10, 2024

​ दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे 14 देशों से होकर गुजरता है।

Credit: Istock

इस हाइवे का नाम है पैन अमेरिकन हाईवे। इसकी लंबाई करीब 30000 किलोमीटर है।

Credit: Istock

​इस हाइवे में न तो कई कट है और न ही कोई टर्न है।

Credit: Istock

​इस हाईवे में सफर पूरा करने में 1-2 दिन नहीं बल्कि महीनों लग जाते हैं।

Credit: Istock

​पैन अमेरिकन हाईवे को 14 देशों ने मिलकर बनवाया है।

Credit: Istock

​पैन अमेरिकन हाईवे अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है।

Credit: Istock

अपनी लंबाई की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Credit: Istock

​पैन अमेरिकन हाईवे

इस हाईवे को यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना ने मिलकर बनाया है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुल्हन का बाजार सजता है यहां, पसंदीदा बीवी खरीदने की लगती है भीड़!

ऐसी और स्टोरीज देखें