Nov 16, 2024
Credit: iStock
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है जिसे जून 2001 में हरी झंडी दिखाई गई।
Credit: iStock
इस ट्रेन की लंबाई 7 किमी से ज्यादा थी और इसमें 682 डिब्बे लगे हुए थे। जिसे खींचने के लिए 8 मजबूर इंजन लगाए गए थे।
Credit: iStock
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर ट्रेन का वजन लगभग एक लाख टन था, जो 225 टन वाले 402 स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बराबर था।
Credit: iStock
बीएचपी आयरन ओर ट्रेन यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड तक 275 किमी की दूरी तय करती थी।
Credit: iStock
यह ट्रेन ऑस्ट्रेलिया के पिलबरा इलाके में बीएचपी की प्राइवेट रेल लाइन पर चलती है, जिसे माउंट न्यूमैन रेलवे कहा जाता है
Credit: iStock
अभी भी बीएचपी आयरन ओर ट्रेन चलती है, लेकिन अब इसमें 270 डिब्बे लगे होते हैं जिसे 4 डीजल लोकोमोटिव इंजन खींचते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More